दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों ने अश्लील तरीके से खेली होली, वीडियो हुआ वायरल
Delhi Metro Holi viral video : आए दिन कोई ना कोई दिल्ली मेट्रो की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, कहीं कोई दिल्ली मेट्रो में अश्लील वीडियो दिखाई देती है, तो कहीं किसी की लड़ाई जो दिल्ली मेट्रो के अंदर हो रही है उसकी वीडियो वायरल होती है। ऐसे ही एक और नई वीडियो होली मना रही दो लड़कियों की वायरल हुई है जो कि दिल्ली मेट्रो के अंदर होली मना रही थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर एक और नई वीडियो वायरल हो रही है जो कि दिल्ली मेट्रो की बताई जा रही है इस वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो के अंदर, चलती मेट्रो के अंदर सीट पर नहीं बैठकर गेट के पास बैठकर एक दूसरे को रंग लगाते हुए वीडियो बना रही थी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि लोग इसको एक नेगेटिव वे में लेकर जा रहे हैं क्योंकि वहां बैठे जितने भी लोग थे वह दोनो लड़कियों पर हंस रहे थे।
अश्लीलता फैलाते हुए लड़कियां
यह दोनों लड़कियां एक वीडियो बना रही है जिसमें होली से ठीक 2 से 3 दिन पहले यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो गई कि लोग बोलने लगे कि यह अश्लीलता ही है क्योंकि वीडियो में दोनों लड़कियां एक दूसरे के ऊपर लेट लेट कर रंग लग रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसको इतनी बार शेयर किया कि यह सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग पर आ गया व्यूज और लाइक तो इन वीडियो पर आ ही रहे हैं
पर लेकिन लोगों के ऐसे से कमेंट भी आ रहे हैं जिनको पढ़कर लोगों को शर्म भी आ जाएगी क्योंकि यह वीडियो ही ऐसी बनाई गई है जिसे आप देख नहीं सकते लोग तो बोल रहे हैं कि इन लड़कियों के घर वाले आदेश कैसे दे देते हैं ऐसी वीडियो बनाने के लिए चाहे उन वीडियो से उनको कितना भी सिम क्यों ना मिले पर लेकिन ऐसी वीडियो जिस पर लोग गंदे गंदे कमेंट करते हैं उन वीडियो को यह लोग कैसे बना लेते हैं
ऐसी वीडियो के खिलाफ लोगों को आवाज उठाना चाहिए क्योंकि इससे आने वाले जो यंग बच्चे हैं उनके ऊपर भी गलत प्रभाव पड़ेगा और ऐसी वीडियो की वजह से ही दिल्ली मेट्रो को लोग गलत वजह से भी जानते हैं फिर ऐसी वीडियो बाहर के लोगों के पास जाए तो वह तो दिल्ली आने में भी सोचेंगे तो इस प्रकार की वीडियो पर रोक लगना ही सही काम होगा। ऐसा नहीं है कि यह एक ही वीडियो है इस प्रकार की और भी कई वीडियो है जो कि दिल्ली मेट्रो को बदनाम कर देती है लोग ऐसी वीडियो को देखकर बस हंस देते हैं और एक दूसरे को शेयर कर देते हैं इन वीडियो के खिलाफ आवाज नहीं उठाते।
Delhi Metro Holi viral video लोगों ने दिखाया अपना आक्रोश
Delhi Metro Holi viral video : सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग अपनी-अपनी राय देने लगे लोगों का मानना है कि यह अश्लीलता फैलाई जा रही है अगर यही काम कोई और करता चाहे इस काम की जगह कोई और सा काम मेट्रो में किया जा रहा होता तो लोग इसके खिलाफ आवाज उठाने लगता ही कम इन लड़कियों ने किया है चलती मेट्रो में अश्लीलता फैलाने का इसे समाज मंजूरी नहीं देता कई लोगों को तो यह भी मानना है कि बॉलीवुड की वजह से आजकल की युवाओं को काफी छूट मिल रही है यह सब काम करने की तो कृपया इन सभी कामों पर रोक लगाया जाए आप लोगों की इस पर क्या राय है।
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेड
एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली मेट्रो ट्रेंड पर चल रहा है इसकी वजह यह वीडियो ही है। लोग इतना ज्यादा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं की दिल्ली मेट्रो अब X पर ट्रेंडिंग पर आने लगा है।
Just imagine how much outrage would have happened if instead of these girls playing Holi in Delhi Metro, A Muslim had been Offering Namaaz? pic.twitter.com/2gqgdowzsN
— هارون خان (@iamharunkhan) March 23, 2024