Captain Hardik Pandya : नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या… रोहित शर्मा फैन

Captain Hardik Pandya :

Captain Hardik Pandya : आईपीएल 2024 का मुकाबला नंबर पांचवा जहां एक तरफ थी मुंबई इंडियंस तो वहीं दूसरी तरफ थी गुजरात टाइटंस, इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का एक फैन जो कि रोहित शर्मा को अपना कैप्टन मानता है वह मैच देखने रोहित शर्मा की टी शर्ट पहन कर के गया और हाथ में उसके एक बैनर था जिस पर लिखा था ‘नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या…’

Captain Hardik Pandya : नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या... रोहित शर्मा फैन
Captain Hardik Pandya

IPL 2024 : MI vs GT 

दरअसल दोस्तों यह सब हार्दिक पांड्या पर इतना हिट इसलिए आ रहा है क्योंकि आईपीएल 2024 का जब ऑप्शन चल रहा था उसे समय हार्दिक पांडे जो कि गुजरात टाइटंस की कैप्टन हुआ करते थे उनको मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने मुंबई इंडियंस में वापस ले लिया और जैसे ही हार्दिक पांडे मुंबई इंडियंस में वापस आए तो हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान घोषित कर दिया

जिसे लेकर रोहित शर्मा के फैंस बहुत ज्यादा नाराज दिखे और जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तान बने हैं और लोगों को यह बात ऑफीशियली पता चल गई है तब से जितने भी मुंबई इंडियंस की फांस है और रोहित शर्मा के फैंस है वह सब हार्दिक पांड्या को हर जगह हर बार रोल करते रहते हैं।

नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या ;

आईपीएल 2024 का पहला-पहला मुकाबला दोनों टीमें खेल रही थी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस इस मुकाबले के शुरू होने के ठीक पहले स्टेडियम में एक मुंबई इंडियंस फैन दिखाई दिया जो कि रोहित शर्मा की जर्सी पहने था और उसके हाथ में एक बैनर दिखाई दिया जिस पर साफ-साफ लिखा था कि ‘नीम का पत्ता कड़वा है हार्दिक पांड्या’ बैनर पर यह लिखा हुआ था

इसके अलावा उसने बैनर पर कुछ नहीं लिखा था पर लेकिन दोस्तों यह जो बैनर पर फैन ने लिखा था यह एक तरीके मीम है जो की ज्यादातर लोगों को पता होगा कि इसके आगे का शब्द क्या होगा। इस तरीके के बैनर से साफ तौर पर पता चलता है कि वह फैन हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने से कितना ज्यादा नाराज है पर ऐसा एक बैनर नहीं ऐसे कई बैनर और कई फैन ऐसा हार्दिक पांड्या को लेकर के हेट फैला रहे हैं।

कैप्टन रोहित शर्मा फॉरेवर

Captain Hardik Pandya
Rohit Sharma Fan with banner

इसी मुकाबले में रोहित शर्मा कभी एक फैन दिखाई दिया जिसने एक बैनर दे रखा था और उसे बैनर पर लिखा था ‘you will always be my captain Rohit #hitman forever’ और ऐसे और भी कई फैंस बैनर लेकर के रोहित शर्मा को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद में मौजूद थे

भले ही रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है पर लेकिन वह अभी भी इंडियन टीम के कप्तान है और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनको ही इन्हीं 10 आईपीएल टीमों में से खिलाड़ियों को चुना है तो उनके लिए चुनौतियां बहुत बड़ी है।

हार्दिक पांड्या हुए ट्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हार्दिक पांड्या अलग-अलग नाम से ट्रेंड हो रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद जब भी हार्दिक पांड्या का नाम कहीं पर दिया जाता है चाहे वह सुर्खियों में आते हैं तो X पर अपने आप ट्रेंड करने लगते हैं

और ऐसे ही MI vs GT के मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या को अलग-अलग नाम से ट्रेंड लोग करवा रहे हैं कहीं पर छपरी ट्रेंड कर रहा है तो कहीं पर कैप्टन हार्दिक ट्रेंड कर रहा है और भी ऐसे कई नाम है और कई ट्रेंडिंग टॉपिक पर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में है।

ALSO READ : KKR vs SRH : Andre Russell batting, आंद्रे रसल के तूफान में उड़ा हैदराबाद, पागलों की तरह करी बल्लेबाजी

Leave a Comment