ravindra jadeja father : रविंद्र जडेजा के पिता के क्यों निकले आंसू , पोस्ट करते हुए जडेजा ने क्या कहा

ravindra jadeja father : रविंद्र जडेजा के पिता के क्यों निकले आंसू ; रविंद्र जडेजा के पिता ने रोते हुए कहा कि मेरा रविंद्र से कोई रिश्ता नहीं है क्योंकि रविंद्र की जब से शादी हुई है तब से वह अपनी पत्नी रीवाबा की ही सुनता है। जडेजा के पिता ने यह तक बोल दिया कि मैं उसे  क्रिकेटर ना ही बनता तो ही अच्छा होता क्योंकि जब से उसकी शादी हुई है और जब से वह क्रिकेटर बना है तब से उसकी पत्नी को बस पैसों से ही मतलब है। 

ravindra jadeja father : क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता के कहे हुए कुछ शब्द 

जडेजा की पिताजी ने कहा कि कोई किसी को फोन नहीं करता ना हम रविंद्र को फोन करते हैं ना रविंद्र हमें फोन करता है। पता नहीं उसकी पत्नी ने उसे पर क्या जादू कर दिया है ना उसे हम क्रिकेटर बनने और ना हमें यह सब देखने को मिलता

ravindra jadeja father
jadeja family

जडेजा का रिश्ता कैसा है पिता के साथ

जडेजा के पिता आज भी 2BHK के फ्लैट में अपना गुजारा कर रहे हैं जिसका खर्चा वो अपनी ₹20000 की पेंशन से चलते हैं उनके साथ उनकी बड़ी बेटी भी रहती है। जडेजा ने अपने बेटे का कमरा आज भी वैसे ही सजा के रखा है जैसा जडेजा को पसंद था मां की मृत्यु होने के बाद उन्होंने अपने पिता से अपना रिश्ता तोड़ दिया। बड़ी बहन ने जडेजा की देखभाल की

यह सब सुनकर रविंद्र जडेजा ने पोस्ट करते हुए क्या बोला ?रविंद्र जडेजा ने गुजराती भाषा में पोस्ट की और उस पोस्ट में उन्होंने यह लिखा कि यह सब वाहियात खबर फैलाई जा रही है जिससे कि मेरी और मेरी पत्नी की छवि खराब हो रही है मैं इस बारे में सबके सामने खुलकर कुछ नहीं कहूंगा मैं यह सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा.

Leave a Comment