All eyes on reasi : Reasi bus Attack terrorist sketch, All eyes on rafah के बाद All eyes on reasi कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड
All eyes on reasi : आखिर क्यों सोशल मीडिया पर यह #AllEyesOnReasi इतना ज्यादा ट्रेंड पर चल रहा है। All eyes on rafah के बाद All eyes on reasi कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड। आईए देखते हैं आखिर क्यों सभी लोगों की नजरे रियासी पर हैं।
ALSO READ ABOUT : india vs pakistan t20 world cup : रोहित विराट हार्दिक सूर्या दुबे जडेजा कोई नहीं चला, बुमराह की गेंदबाजी ने नहीं लगने दिए 120
All eyes on reasi
All eyes on reasi : 9 जून को नरेंद्र मोदी के शपथ लेते समय दूसरी ओर कश्मीर के रियासी में बस पर आतंकी हमला होने की खबर सामने आ रही है। हिंदू मंदिर शिव खोरी से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर जम्मू के रियासी में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई। 10 लोगों की जान चली गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
घायल लोगों को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसके बाद कुछ लोगों से पूछा गया कि कैसे क्या हुआ तो एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि, आतंकवादियों के एक आतंकि को उसने बस के सामने देखा उसने कल कदर का कपड़ा बांध रखा था अपने चेहरे पर और फौजियों जैसी ड्रेस पहन रखी थी उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसकी वजह से ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और बस खाई में जा गिरी
उसके बाद भी गोलियां चलती रही फिर बीच में रख कर के दोबारा कुछ देर तक गोलियां चली कुछ देर बाद सब शांत हो गया और बाकी वहां जब लोग इकट्ठा होने लगे तब जाकर के हमें यहां लाया गया।
All eyes on rafah के बाद All eyes on reasi कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड
इस आतंकी हमले के बाद देश के सभी लोग गुस्से में आ गए हैं कि आखिर कब तक आतंकी हमले से लोगों की जाने जाएगी और लोगों ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड भी चालू कर दिया जहां पर पहले All Eyes on Rafah सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था यह बॉलीवुड द्वारा भी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगाया गया था ठीक उसी तरह जम्मू में हुए आतंकी हमले को लेकर के भी लोग एकजुट होकर के यह ट्रेंड All Eyes on Reasi शुरू कर दिए हैं जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग पर चल रहा है।
क्या यह आतंकी हमला पहले से प्लान किया गया था?
सोशल मीडिया पर एक और नई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिखाया जा रहा है जो बस तीर्थ यात्रा वाली थी उस बस के ठीक पीछे एक ब्लैक थार लगी पड़ी थी। वीडियो में दिखाया गया कि पहले तीर्थ यात्रियों वाली बस जा रही थी उसके ठीक कुछ सेकंडो बाद ब्लैक थार भी बस का पीछा कर रही थी अभी तक इतना ही सब देखने को मिला है क्या ब्लैक थार के अंदर आतंकवादी थे या फिर कुछ और? इस बात का भी पता नहीं चला है।
आतंकवादी का स्केच (Reasi bus Attack terrorist sketch)
जम्मू कश्मीर की पुलिस ने एक आतंकवादी का स्केच भी जारी कर दिया है और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और बताया गया है कि जो भी व्यक्ति इस आतंकवादी को पकड़वाने में मदद करेगा या फिर इसका पता देगा उसको 20 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा