Covishield : AstraZeneca covid vaccine ‘covishield’ have rare side effects, कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान 

Covishield : AstraZeneca covid vaccine ‘covishield’ have rare side effects, कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान

Covishield : कोविद-19 की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका की ओर से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। एस्ट्राजेनेका की कंपनी ने ब्रिटेन की कोर्ट में बताया है कि उनकी जो वैक्सीन है जो इंडिया में हम लोग कोविशील्ड के नाम से जानते हैं उसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं और यह जो साइड इफेक्ट्स है यह बहुत ज्यादा खतरनाक भी हो सकते हैं।

Covishield : AstraZeneca covid vaccine 'covishield' have rare side effects, कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान 
Covishield

 

Covishield : क्या है कोविशील्ड वैक्सीन की ट्रेडिंग खबर

Covishield : ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उनकी जो वैक्सीन है कोविशील्ड वैक्सीन उसके कुछ नकारात्मक प्रभाव है जो कि लोगों में भी देखे गए हैं कई लोगों को इससे बीमारी भी हुई है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अदालत में कहा है कि कोविशील्ड ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है जिससे रक्त के थक्के जम सकते हैं और प्लेटलेट काउंट कम हो सकती है।

ALSO READ : Who is Shashank Singh : पंजाब किंग्स ने गलती से खरीदा था इस खिलाड़ी को अब रिकॉर्ड तोड़ रहा है, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ

साल 2019 में कोरोना की महामारी के चलते पूरी दुनिया में हलचल मच रही थी सभी देशों में यह बीमारी धीरे-धीरे फैलती जा रही थी इसके बाद फार्मा कंपनियों ने इस बीमारी से लड़ने के लिए अलग-अलग तरह के वैक्सीन बनाना शुरू किया उसी में से एक एस्ट्राजेनेका जो की एक फार्मा कंपनी है इसने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साल 2020 में ‘AZD1222’ वैक्सीन बनाई जो भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के नाम से जानी जाती है।

Covishield : आखिर क्या है इसका असली मामला

साल 2019 में कोरोना आने के बाद इस वैक्सीन का कई लोगों ने इस्तेमाल किया उसके बाद जैसे ही कोरोना की खबरें धीरे-धीरे कम होने लगी लोग वैक्सीन लेने लगे तो ब्रिटेन में कुछ ऐसा हुआ इसके बाद इस कंपनी पर 51 मामले दर्ज हुए कई लोगों की फैमिली इस कंपनी पर कैसे करने लगी और 100 मिलियन पाउंड तक का इस पर जुर्माना लगा दिया गया

इसके बाद शुरुआत में तो एस्ट्राजेनेका का इन सभी दावों का विरोध कर रही थी लेकिन फरवरी 2024 में इस कंपनी ने अपने कुछ डाक्यूमेंट्स कोर्ट में सौंप जिसमें वह कहते नजर आए की इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है।

ALSO READ : UPSC 2023 topper Aditya shrivtastav : आईएएस बनने के लिए कैसे करी पढ़ाई

Covishield : AstraZeneca covid vaccine 'covishield' have rare side effects, कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान 
VIRAT KOHLI , MODI JI

कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान

कोविद-19 बीमारी आने के बाद लोगों ने इससे बचने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगना शुरू किया पर लेकिन अब खबरें कुछ ऐसी आ रही है सामने जिसमें बताया जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से नुकसान भी हो रहे हैं लोगों को इससे बहुत बीमारी फैल रही है जिसमें सबसे बड़ी बीमारी TTS मानी जा रही है।

ALSO READ : Sahil Khan arrested : फिटनेस किंग साहिल खान की हुई गिरफ्तारी, महादेव बेटिंग ऐप

TTS क्या है

TTS = Thrombosis with Thrombocytopenia Syndrome

TTS :TTS एक प्रकार की बीमारी है जिसमें लोगों की प्लेटलेट कम होने लगते हैं साथ ही रक्त का थक्का जमना शामिल है। इसमें रक्त के तक के शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे मस्तिष्क या पेट में दिखाई दे सकते हैं। एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और TTS जो की बीमारी है इन दोनों के बीच काफी खतरनाक रिश्ता बताया जा रहा है जिससे कि युवाओं को TTS का खतरा हो सकता है।

TTS के लक्षण : सर दर्द (आम सर दर्द नहीं है) आंखों से कम दिखाई देना, भ्रम पैदा होना, कमजोरी होना, सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में दर्द, गंभीर पेट दर्द और पैर में सूजन यह कुछ लक्षण है टीडीएस के

  • यह लक्षण आमतौर पर एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक लेने गए 4 से 42 दिनों के बीच होती है

Social media ban : 14 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल

Leave a Comment