Dhruv Rathee vs PM Modi : ध्रुव राठी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया चैलेंज, पंडित नेहरू की तरह योगा करके दिखाओ
Dhruv Rathee vs PM Modi : अगर नरेंद्र मोदी इन दो योगा गुरु में से कोई सा भी योगा कर देते हैं तो मैं मान जाऊंगा कि वह है असली योगी जी हां दोस्तों कुछ ऐसा ही पोस्ट यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया, क्या है इसका पूरा मामला चलिए जानते हैं और क्यों हो रहा है ध्रुव राठी वर्सेस पीएम मोदी
Dhruv Rathee vs PM Modi :
Dhruv Rathee vs PM Modi : लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा कुछ दिनों में आने वाला है और इस लोक सभा चुनाव के दौरान यूट्यूबर ध्रुव राठी ने नरेंद्र मोदी पर लगातार वीडियो बनाते गए, लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट किया और लोग उनकी वीडियो देख भी रहे थे और आखिर में नरेंद्र मोदी जी को ध्रुव राठी ने चैलेंज भी दे दिया।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो की यूट्यूब पर बहुत ज्यादा फेमस है और एजुकेशनल वीडियो लोगों को प्रोवाइड कराते हैं इन दिनों कुछ उन्होंने इस तरह की वीडियो बनाई जो कि सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करती है लगातार प्रधानमंत्री पर 8 से 9 वीडियो बनाने के बाद एक वीडियो में कहते नजर आए कि उनको पता है कि उनका चैनल जल्दी ही बन होने वाला है पर वह सच सामने लाकर रहेंगे और आखिर में 31 मई को उन्होंने नरेंद्र मोदी को योगा करने का चैलेंज भी दे दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
ध्रुव राठी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया चैलेंज
31 मई को एक पर ध्रुव राठी में नरेंद्र मोदी जी के लिए एक चैलेंज दिया उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इन दो योगा में से कोई भी योगा करके दिखा देंगे तो मैं मान जाऊंगा कि वह है असली योगी…. वरना यह जितना भी मोदी जी कर रहे हैं यह सब एक ड्रामा कहलाएगा कैमरा में दिखाने के लिए इसके बाद ध्रुव राठी ने दो फोटो भी उसके साथ अटैच कर आई जिसमें एक फोटो में पंडित जवाहरलाल नेहरू योग करते हुए दिखाई दे रहे थे तो दूसरी फोटो में एक और व्यक्ति योग करते हुए दिखाई दे रहा था।
If Narendra Modi can do any of these two Yoga poses, I will believe that he is a true Yogi
Otherwise it’s just drama for camera.
Pic 1: Justin Trudeau in Mayurasan
Pic 2: Pandit Nehru in Sirsasan pic.twitter.com/brZSASyNgA— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) May 31, 2024
नेहरू vs मोदी
पंडित जवाहरलाल नेहरू की योगा करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी जी और पंडित जवाहरलाल नेहरू इन दो को लेकर के ध्रुव राठी ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू का योगा करते हुए फोटो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फोटो लगाया था और लिखा था नेहरू वर्सेस मोदी इसके अगले दिन ही उन्होंने मोदी जी को चैलेंज भी दे दिया कि वह नेहरू जी की तरह योगा करके दिखाएं तब उनको मैं असली योगी मानूंगा।
कौन है ध्रुव राठी (who is dhruv rathee)
8 अक्टूबर 1994 को जन्मे में रोहतक में यूट्यूबर ध्रुव राठी जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं हाल ही में यह बहुत ज्यादा चर्चाओं में बने रहते हैं पीएम मोदी के खिलाफ वीडियो बनाकर के इन्होंने एक अलग ही लोगों के बीच तस्वीर पैदा कर ली है अपनी जहां पहले यह इनफॉरमेशन वाली वीडियो सोशल मीडिया पर डाला करते थे
जो कि लोग काफी ज्यादा पसंद भी किया करते थे पर बीते पर लेकिन बीते एक महीने के अंदर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इतनी सारी वीडियो बनाई जिनको लेकर के सोशल मीडिया पर तबाही मच गई बता दी की ध्रुव राठी की पत्नी का नाम जूली राठी है जो की जर्मनी की रहने वाली है।