Kangana Ranaut slapped by CISF women : Chandigarh airport viral video, फार्मर प्रोटेस्ट पर स्टेटमेंट की वजह से मारा थप्पड़
Kangana Ranaut slapped by CISF women : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत पर महिला सीआईएसएफ जवान ने थप्पड़ मारा। 6 जून दोपहर 3:30 के करीब इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की थप्पड़ वाली वीडियो बहुत ज्यादा तेजी से वायरल होने लगी आखिर क्यों महिला cisf जवान ने कंगना रनौत पर उठाया हाथ।
ALSO READ ABOUT NANCY TYAGI : Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend
Kangana Ranaut slapped by CISF women :
Kangana Ranaut slapped by CISF women : बीजेपी लीडर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर सीआईएसफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। एयरपोर्ट पर काम करने वाली महिला सीआईएसफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर और कंगना रानाउत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह मामला उस समय का है जब कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ से फ्लाइट पकड़ने जा रही थी इस दौरान चेकिंग के समय जब कंगना रनौत महिला सीआईएसफ कुलविंदर कौर के पास से गुजरी तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई उस दौरान कुलविंदर कौर ने कंगना के थप्पड़ जड़ दिया।
आखिर क्यों मारा कंगना के थप्पड़ (Chandigarh airport viral video)
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत के थप्पड़ मार दिया। पूछे जाने पर महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर का यह कहना था कि पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत ने यह बयान दिया था इस 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं और उसे समय मेरी मां भी वही थी। यही कारण था कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारा।
ALSO READ ABOUT : Kanhaiya Kumar : दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर एक युवक ने जड़ा थप्पड़, किस पार्टी के हैं कन्हैया कुमार
कंगना रनौत का नया वीडियो (Kangana Ranaut viral video)
कंगना रनौत के चंडीगढ़ हादसे के बाद जब वह दिल्ली पहुंच गई तो उन्होंने एक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करी कंगना रनौत ने कहा: नमस्ते दोस्तों मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं। इसके बाद वह कहती नजर आई आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ था वह सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ था।
इसके बाद कंगना यह भी कहती नजर आई कि जब वह सिक्योरिटी चेक करवाने के बाद आगे जा रही थी तो वहां बैठी सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर जिनका नाम है वह मेरा इंतजार कर रही थी कि कब मैं उनके पास से गुजर हूं जैसे ही मैं उनके पास से गुजरने को हुई तो वह मेरे पास आकर मेरे चेहरे पर एडिट कर दी और गालियां देने लगी और जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो महिला सुरक्षाकर्मी का जवाब आता है कि वह फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं।
इस हादसे के बाद सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर देना चाहिए और उनके खिलाफ एक्शन लिए जाना चाहिए ऐसा बयान भी कंगना रनौत की तरफ से आ रहा है।