Shubman Gill Unfollow Rohit Sharma : वर्ल्ड कप के बीच शुभमन गिल लौट इंडिया, भारतीय टीम के सुपर 8 के मुकाबले
Shubman Gill Unfollow Rohit Sharma : भारत के सुपर खिलाड़ी शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान और रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया इसमें कितनी सच्चाई है इस बात की हम पुष्टि नहीं कर सकते बताया जा रहा है कि रोहित को अनफॉलो करने का कारण शुभमन को वर्ल्ड कप में आगे ना खिलाना हो सकता है और सुपर 8 मुकाबले के लिए क्या होगी भारतीय टीम
वर्ल्ड कप के बीच शुभमन गिल लौट इंडिया
Shubman Gill Unfollow Rohit Sharma : T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले खत्म ही होने वाले हैं भारतीय टीम अपने चारों मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से तीन मुकाबले जीतकर आखिरी मुकाबला बारिश के कारण वास आउट हो गया अब भारतीय टीम को सुपर 8 मुकाबले खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होना पड़ेगा।
उससे पहले भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल को भारत भेजा जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम के साथ उन्होंने ज्यादा समय नहीं बिताया वह अपना साइड बिजनेस और अपना घूमने में व्यस्त थे इसी चलते बीसीसीआई ने सुपर 8 के मुकाबलो के लिए शुभमन को टीम के साथ न रखने का फैसला लिया सूत्रो के मुताबिक पता चला है कि शुभमन के अलावा आवेश खान को भी भारत वापस भेज दिया जाएगा।
ALSO READ ABOUT : Yummo ice cream human finger : आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, युम्मो आइसक्रीम वायरल वीडियो
रोहित शर्मा को किया अनफॉलो (Shubman Gill Unfollow Rohit Sharma)
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि रोहित शर्मा और शुभमन के बीच अनबन हो गई थी जिसकी वजह से शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते। रोहित एंड कंपनी को वर्ल्ड कप में सुपर 8 की मुकाबले खेलने बाकी हैं उससे पहले रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम के साथ आगे ना ले जाने का यह फैसला हो सकता है रोहित शर्मा को अनफॉलो करने का कारण।
भारतीय टीम के सुपर 8 के मुकाबले (T20 World Cup 2024 super 8 matches)
ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब खत्म होने में कुछ ही और मुकाबला बाकी हैं इसके बाद 8 टीम में दो ग्रुपों में बट जाएगी और उनमें से दो-दो टीम में क्वालीफाई करेंगी सेमीफाइनल के लिए उसके बाद दो फाइनलिस्ट हमें मिल जाएगी उससे पहले सुपरहिट में दो ग्रुप कौन-कौन से हैं भारतीय टीम का किस-किस के साथ होगा मुकाबला
Group A
Afghanistan
Australia
India
Bangladesh
Group B
South Africa
United States of America
West Indies
ALSO READ ABOUT KUNWARI BEGUM : Kunwari begam channel viral video : कुंवारी बेगम चैनल ने नवजात बच्चों को लेकर कही घिनौनी बात, youtuber Shikha Metray arrested
भारतीय टीम के सुपर 8 मुकाबले
20 June 2024 : India vs Afghanistan
22 June 2024 : India vs Bangladesh
24 June 2024 : India vs Australia
IND playing 11 for super 8 matches
भारत (India) : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।