Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend

Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend

Who is Nancy Tyagi : 23 साल की नैन्सी त्यागी कैसे खुद कपड़ों को सिलचर खुद पहन कर लोगों को इनफ्लुएंस करती है और कैसे पहुंच जाती है दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल (कान्स फिल्म फेस्टिवल) में। दुनिया भर से आए लोगों के बीच भारत को रिप्रेजेंट करने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर कर अपनी जिंदगी को एक नई शुरुआत दी आखिर कौन है नैन्सी त्यागी जिन्होंने सोशल मीडिया से किया खुद को दुनिया भर में फेमस।

Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend
Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend

Cannes film festival 2024

Cannes film festival 2024 : दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिसमें दुनिया भर की प्रमुख फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है जिसमें दुनिया भर के प्रमुख फिल्म कलाकार, फिल्मों को बताया जाता है जो कि फ्रांस का फिल्म समारोह है इस फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट करती हुई नैन्सी त्यागी जिन्होंने यूपी के छोटे से गांव से अपने आप को कांस फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचा और अपने स्टाइलिश अंदाज से एक नई पहचान बनाई।

ALSO READ ABOUT : India in T20 World Cup history : 2007 के बाद आज तक नहीं जीती t20 वर्ल्ड कप, क्या रोहित इतिहास को दोहराएंगे

कौन है नैन्सी त्यागी (Who is Nancy Tyagi)

Who is Nancy Tyagi : 15 अप्रैल 2001 को जन्मी सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाने वाली नैन्सी त्यागी जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के बागपत के छोटे से गांव बरनावा में हुआ था और अपने स्टाइलिश कपड़ों को खुद बनाने से लेकर खुद प्रमोट करने तक उनकी जो मेहनत थी आज वह पूरी दुनिया देख रही है

उन्होंने खुद स्टाइलिश कपड़े बनाए खुद पहनकर शुरुआत में उनको काफी तकलीफ हुई पर धीरे-धीरे उन्होंने तरीकों में चेंज किया और फिर इंस्टाग्राम पर उनके आज 2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हो गए हैं यहां तक की बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी नैन्सी त्यागी को पहचानने लगे हैं और कान फिल्म फेस्टिवल में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेर कर अपने आप को, अपने देश को पूरी दुनिया में रिप्रेजेंट किया है।

ALSO READ ABOUT ELVISH DHRUV : Elvish Yadav vs Dhruv Rathee : एलविश ने किया ध्रुव राठी को एक्सपोज, elvish Yadav new video 

20kg का गुलाबी गाउन

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने आप को रिप्रेजेंट करती दिखाई दी नैन्सी त्यागी। नैन्सी त्यागी ने जो ड्रेस पहनी थी उसका वजन 20 किलो था उसको बनाने के लिए उन्होंने एक महीने का समय लिया और उस गुलाबी गाउन में करीब 1000 मीटर कपड़ा भी लगा। यह सब नैन्सी त्यागी ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने गाउन की तस्वीर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा था।

Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend
Nancy Tyagi in cannes film festival 2024

नैन्सी त्यागी ने किया लोगों का दिल से शुक्रिया

नैंसी त्यागी फिल्म फेस्टिवल से आने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करी और कैप्शन में लिखा : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक नवोदित कलाकार के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखना अवास्तविक लगता है। मैंने इस गुलाबी गाउन को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, जिसमें 30 दिन, 1000 मीटर कपड़ा और 20 किलोग्राम से अधिक वजन लगा।

यात्रा कठिन रही है, लेकिन हर पल मूल्यवान था। मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है, और मुझे आशा है कि मेरी रचना आपको उतना ही चकाचौंध करेगी जितना आपके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है। मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद!

नैन्सी त्यागी नेटवर्थ (Nancy Tyagi networth)

Nancy Tyagi networth : फैशन इनफ्लुएंसर नैंसी त्यागी क्योंकि इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल डाल कर फेमस हुई और आज दुनिया भर में लोग इन्हें जानते हैं खुद कपड़े डिजाइन करके और खुद उनका प्रमोशन करती है बड़े-बड़े लोग इनको फॉलो करते हैं और सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन के करीब फॉलोअर्स भी हो गए हैं और तो और सोर्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि नैंसी त्यागी की नेटवर्थ 50 लाख रुपए के करीब है आगे चलकर यह करोड़ में भी होगी।

Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend
Who is Nancy Tyagi : खुद के डिजाइनिंग किए हुए कपड़े पहनकर कैसे हुई इतनी फेमस, अपने फैशन से कान्स में किया लोगों को हैरान, networth, boyfriend

नैन्सी त्यागी बॉयफ्रेंड (Nancy Tyagi boyfriend)

Nancy Tyagi boyfriend : नैन्सी त्यागी किसी भी रिलेशनशिप में है ना ही उनका कोई फिलहाल में बॉयफ्रेंड है क्योंकि अभी इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत करी है।

Leave a Comment