Virat Kohli not out : नो बॉल पर अंपायर ने दिया विराट कोहली को आउट, विराट कोहली भिड़े अंपायर से वीडियो वायरल 

Virat Kohli not out

Virat Kohli not out : आईपीएल 2024 में कोलकाता और आरसीबी का मुकाबला चल रहा था पहले तो कोलकाता की टीम बल्लेबाजी करके 222 रन बने इसके जवाब में जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो हर्षित राणा की वह बाल जिसमें अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया था पर वह बाल नो बॉल थी जिसके बाद यह सब बवाल हुआ

IPL 2024 RCB vs KKR (Virat Kohli not out)

Virat Kohli not out : आईपीएल 2024 में मुकाबला नंबर 36 कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा था यह कड़ा मुकाबला इस सीजन देखा गया दोनों ही टीमों के बीच जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन खड़ा कर देती है जिसके जवाब में विराट कोहली की टीम यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 221 रन बनाती है।

और एक रन से इस मुकाबले को हार जाती है और इसी हार के साथ रॉयल चैलेंज बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर का रास्ता देख लेती है यानी की प्लेऑफ से बाहर हो जाती है। क्योंकि विराट कोहली की टीम आठ मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से 7 हार के साथ इस सीजन यहीं पर अपना सफर खत्म करती है।

Virat Kohli not out : नो बॉल पर अंपायर ने दिया विराट कोहली को आउट, विराट कोहली भिड़े अंपायर से वीडियो वायरल 
virat kohli dismissal

Virat Kohli dismissal

Virat Kohli not out : 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेंगलुरु की टीम से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए दोनों ही खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे विराट कोहली 7 बॉल में 18 रन मार दिए थे तभी हर्षित राणा की हाइट वाली नो बॉल पर विराट कोहली कॉटन बॉल हो गए जिसको लेकर के अंपायर ने आउट दे दिया तुरंत ही विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया पर थर्ड अंपायर ने भी उसे नकार दिया

और विराट कोहली को आउट दिया जिसे देख सभी फैंस और जितने भी कमेंटेटर थे सब हैरान हो गए यहां तक की विराट कोहली भी। आखिर हाइट वाली बॉल को नो बॉल क्यों नहीं दिया गया जिसको लेकर की विराट कोहली काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए और अंपायर्स के साथ भी बहस करते हुए दिखे, विराट कोहली का यह रूप बहुत समय बाद देखने को मिला जब विराट कोहली किसी पर इतना ज्यादा क्रोधित हो गए थे।

Virat Kohli not out : नो बॉल पर अंपायर ने दिया विराट कोहली को आउट, विराट कोहली भिड़े अंपायर से वीडियो वायरल 
Virat Kohli not out

सोशल मीडिया पर हुआ एक और पिक्चर वायरस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली के आउट वाले विवाद पर एक और फोटो वायरल होने लगा जिसमें दिखाया गया कि वह जो हर्षित राणा की बाल थी वह पर से भी नो बॉल मानी गई दिखाई जा रही थी यानी की हर्षित राणा पर से भी नो बॉल कर दिए थे और हाइट से भी नो बॉल कर दिए थे

फिर भी अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया और हादंपायर भी पैर वाली नो बॉल को ना देख हाइट वाली नो बॉल देखें और उसे नो बॉल नहीं दिया जिसको लेकर के विराट कोहली को वही आउट दे दिया गया और उसे आउट के चलते विराट कोहली की टीम इस मुकाबले को हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आरसीबी हुई आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम हो चुकी है आईपीएल 2024 से बाहर क्योंकि कोलकाता के खिलाफ मिली एक रन से हार के बाद इस साल आरसीबी सातवीं हार हो गई और 8 में से एक ही मुकाबला अभी तक आरसीबी की टीम जीती है जिससे की साफ तौर पर तय हो गया है कि आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी और बाकी बचे हुए मैसेज अगर वह जितनी भी है तो बस वह प्वाइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन बढ़ा सकती है

Most centuries in IPL history : विराट कोहली ने लगाया आईपीएल का 8वा शतक

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती। इसी के साथ एक बार फिर से आरसीबी की टीम का आरसीबी के फैंस का सपना नहीं टूट जाता है पिछले 16 साल से एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई फिर भी आरसीबी फन अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं

जिसकी वजह से उनके फैंस को लॉयल फैंस भी कहा जाता है और एक बार फिर से अपनी टीम को पूरा सपोर्ट दिखाने के बाद भी आरसीबी की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई अब देखना यह की आगे आने वाले माचो में क्या यही टीम के फैन एस इसी टीम को सपोर्ट करते हैं या नहीं।

Leave a Comment