Top 5 cars in 10 lakhs in 2024 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए पांच बेहतरीन कार
Top 5 cars in 10 lakhs in 2024 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए 10 लाख के अंदर पांच बेहतरीन कार जोकी फैसिलिटी प्लस बजट में मिलने वाली है। सस्ती और अच्छी धाम में मिलने वाली साल 2024 में यह पांच का जरूर मिडिल क्लास फैमिली को लेनी चाहिए क्योंकि इस समय यह कर बजट में चल रही है चली जानते हैं कौन सी वो 5 कार है और क्या-क्या है उनके फीचर्स, कितने की पड़ेगी।
Top 5 cars in 10 lakhs in 2024 :
TATA Altroz
सबसे पहले नंबर पर टाटा अल्ट्रोज कार आती है जो की 5 सीटर है 5 सीटर हैचबैक और यह कर ऑन रोड 7 लाख से लेकर 10 लाख तक के बीच पड़ जाएगी टाटा अल्ट्रोज की और भी कई सारी मॉडल है पर टाटा अल्ट्रोज कि यह कर अच्छी और फैमिली के लिए सूटेबल करवानी जाती है।
इस कार का माइलेज 19.14 से 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है, पेट्रोल सीएनजी डीजल से चलने वाली है यह कार्य 1199cc और 1497cc का इंजन टाटा अल्ट्रोज कि कार में होता है।
ALSO READ ABOUT : Dhruv Rathee vs PM Modi : ध्रुव राठी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया चैलेंज, पंडित नेहरू की तरह योगा करके दिखाओ
Hyundai Exter
Top 5 cars in 10 lakhs in 2024 : दूसरे नंबर पर 10 लाख से अंदर में जो कार आती है उसका नाम हुंडई एक्स्ट्रा है जो की एक लाजवाब कार है। इस कार के अंदर आपको फीचर्स, पावर्स और खासियत, उन सब को मिला-जुला करके इस कार को बहुत बेहतरीन माना जाता है। यह कार एक ही इंजन के साथ अवेलेबल है जो कि पेट्रोल की है इसमें एक पॉइंट 2 लीटर पेट्रोल आता है यह कर मैन्युअल और एमटी के साथ आती है और इस कार में सीएनजी भी ऑफर किया गया है तो मैन्युअल में अवेलेबल है। हुंडई की एक्स्ट्रा कर i10 का सेकंड पार्ट माना जाता है बात करें इस कर के प्राइस की तो यह भी आपको 6 से 10 लाख तक इजी ऑन रोड मिल जाएगी।
TATA Punch
तीसरे नंबर पर आती है टाटा मोटर्स की पंच यह कार एक बहुत ही बढ़िया कार है इसके फीचर्स बेस्ट बताए जा रहे हैं और यह एकमात्र ऐसी कार है जो की 5 स्टार रेटिंग के साथ आई है टाटा मोटर्स की punch पेट्रोल और सीएनजी दोनों के साथ अवेलेबल है इसमें पैट्रोल मैन्युअल और एमटी दोनों के साथ आता है और सीएनजी सिर्फ मैनुअल के साथ आती है।
कार में बूट स्पेस 210 लीटर है। इस गाड़ी में सनरूफ है, पुश-स्टार्ट-स्टॉप का ऑप्शन है स्पीकर भी है और टच स्क्रीन सिस्टम भी अवेलेबल है और भी बहुत सारे फीचर्स इस कार में है और साथ ही इस कार की भी कीमत 6 से 10 लाख के भीतर ही है।
Maruti Suzuki Baleno
चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो कार है जो की एक अच्छी प्राइस में मिडिल क्लास फैमिली को मिल सकती है जिसकी कीमत 6.66लाख से लेकर 9.50 लाख तक आसानी से मिल जाएगी। 5 सीटर हैचबैक इसमें मौजूद है और मारुति की बलेनो 7 कलरों में उपलब्ध होगी।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें भी सेम टाटा मोटर्स की कारों की तरह ही फीचर्स सारे उपलब्ध हैं साल 2023 से लेकर 24 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी बलेनो ही है।
Nishan Magnite
पांचवें नंबर पर निशान मैग्नाइट कार आती है जो की एक बहुत अच्छी कार मानी जाती है इसमें बड़ा स्पेस है यानी की बाकी गाड़ियों से इसके अंदर ज्यादा कंफर्टेबल बैठा जा सकता है।
और इसके अंदर 1 लीटर का नॉन टर्बो पेट्रोल और टर्बो पैट्रोल दोनों अवेलेबल है और बात करें फीचर्स की तो उसके अंदर फुली लोडेड फीचर्स है बाकी गाड़ियों की तरह यह कार भी आपको अच्छे खासे रेट में यानी की 10 लाख से कम में मिल जाएगी।