Who is Jay Shah : बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष
Who is Jay Shah : अमित शाह जो कि भारत की गृहमंत्री है उनके बेटे जय शाह जो कि बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं और आईपीएल 2024 भी इन्हीं की निगरानी में किया जा रहा है जो कि इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है आईए जानते हैं इनके बारे में
कौन है जय शाह (Who is Jay Shah)
Who is Jay Shah : जय शाह जिनका पूरा नाम जय अमितभाई शाह है इनका जन्म 22 सितंबर 1988 में हुआ था और उनके पिता जो कि भारत के करंट गृहमंत्री हैं जिनका नाम अमित शाह है और जैसा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव यानी कि प्रेसिडेंट है बीसीसीआई प्रेसिडेंट और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हाल ही में दुबारा चुने गए हैं। हाल ही में आईपीएल को लेकर के यह हर दिन चर्चाओं में बने रहते हैं खासकर सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में अलग-अलग तरह के विचार प्रकट करते रहते हैं इनके ऊपर कई प्रकार के मीम भी बनते रहते हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
बचपन के दोस्त से ही की जय शाह ने शादी
Who is Jay Shah : अमित शाह के बेटे जय शाह ने अपने बचपन के दोस्त ऋषिता पटेल से ही शादी करी थी 2015 में जैसा और ऋषिता पटेल की शादी हो गई थी दोनों ही बचपन से दोस्त थे। जय शाह ने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक . के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
सोशल मीडिया पर फेमस हुए जय शाह
इन दिनों आईपीएल को लेकर के भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह काफी चर्चाओं में है क्योंकि आईपीएल दिन प्रतिदिन चलता ही जा रहा है जिसको लेकर के जैसा काफी चर्चाओं में है लोगों का मानना है कि जय शाह ही आईपीएल के मैच फिक्स करवाते हैं, मैच को कब खत्म करना है मैच को कितना आगे बढ़ाना है कितने रन लगने चाहिए यह सब जय शाह ही फिक्स करवाते हैं, इन्हीं सब बातों को लेकर के जय शाह काफी चर्चाओं में बने रहते हैं दिन प्रतिदिन।
ALSO READ : Prithvi shaw new house : पृथ्वी शॉ ने खरीदा 20 करोड़ का नया घर, लग्जरी कार, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड
जय शाह की पोस्ट
एसीसी एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रेसिडेंट जय शाह है
बीसीसीआई के अध्यक्ष भी जय शाह है
जय शाह नेटवर्थ (Jay Shah Networth)
जय शाह कि नेटवर्थ के बारे में खबरों के मुताबिक पता चला है कि अमित शाह के बेटे जैसा जिनकी नेटवर्क करीबन 120 से 125 करोड़ की है। जय शाह बीसीसीआई अध्यक्ष और एसीसी प्रेसिडेंट होने के अलावा बिजनेसमैन भी है, और इन्वेस्टर भी है, कई कंपनियों में इन्वेस्ट भी करते हैं
MUST ALSO READ : How to earn money from cricket highlight : क्रिकेट की वीडियो बनाकर महीने का 20 से 30 हजार कैसे कमाए
क्रिकेटर बनना चाहता था
जय शाह भी बचपन में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे जिसके लिए वह क्रिकेट भी बचपन से ही खिला करते थे और क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने गुजरात क्रिकेट टीम के कोच जयेंद्र सहगल से कुछ समय के लिए क्रिकेट खेलना भी सीखा पर धीरे-धीरे वह अपने पिता अमित शाह के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिए और धीरे-धीरे पॉलिटिक्स में भी उन्होंने अपना कदम रख लिया और फिर जल्द ही 2015 में उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष की कमान संभाल ली और फिर धीरे-धीरे वह अपना ध्यान इन्हीं सब पर देने लगे।
ALSO READ : Aditya shrivtastav UPSC topper : UPSC 2023 result out, बिना कोचिंग के किया यूपीएससी क्रैक
ALSO READ : Most runs in an innings in IPL history : SRH ने मारा आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा रन